खरगूपुर(गोंडा)। यूक्रेन में फंसे भाई-बहन से मां व पिता के साथ बहन ने वीडियो कॉलिंग से बात चीत की। एक वर्ष पहले मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए 27 फरवरी को वापस घर आने के लिए बच्चों ने एयर टिकट बुक करा लिया था। लेकिन इसी बीच रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया और दोनों बच्चे वहां फंस गए। कालेज यूक्रेन व रूस के सर सरहद लगभग 15 किलो मीटर ही दूर है। स्वजन ने यू पी सरकार के टोल फ्री नम्बर 9454441081 पर कॉल करके बच्चों को सुरक्षित अपने देश लाने की गुहार लगायी है। खरगूपुर नगर पंचायत के रस्तोगी मोहल्ला निवासी विनोद कुमार सोनी की बेटी शालू सोनी व बेटा प्रशांत कुमार सोनी यूक्रेन में एक वर्ष पहले एम बी बी एस की पढ़ाई करने गये हैं । सोमवार को दोनों बच्चों ने पिता व मां कल्पना सोनी छोटी बहन आरोही सोनी से वीडियो कॉलिंग से लाइव बातचीत किया।बच्चों ने बताया कि दोनों देशों के राजनायिकों से बातचीत चल रही है। स्थिति सामान्य होने पर वापस घर भेजने की बात बताई गई। उनके पिता विनोद कुमार सोनी ने बताया कि लड़का व लड़की दोनों का एम बी बी एस की पढ़ाई के लिए खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी पारेमोगी एवेन्यू 68 A ओब्लास्ट 61000 यूक्रेन में 2021 में एडमिशन कराया था।दोनों बच्चों का एक सेमेस्टर पूरा हो गया है, दूसरे की पढ़ाई चल रही थी। लड़का प्रशांत बॉयज व लड़की शालू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे।उन्होंने बताया कि वापस घर आने के लिए लड़का ने भाई-बहन का 27 फरवरी को एयर टिकट भी बुक करा लिया था।लेकिन रूस ने 24 फरवरी को हमला कर यूक्रेन के एयरपोर्ट को ध्वस्त कर दिया और यूक्रेन ने एयर लाइन व ट्रेन आदि को बंद कर वहां कर्फ्यू लगा दिया। जिससे बच्चे वहां फंस गए।स्वजन ने उत्तर प्रदेश व भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर पर रजिस्ट्रेशन कराकर दोनों बच्चों को सुरक्षित घर लाने के लिए गुहार लगाई है।