करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कचनापुर निवासी रेखा पत्नी जग्गी सिंह द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है, कि सोमवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी के दौरान उसकी दो गायें खूंटे से छूट गई। जिस पर गांव के ही बाबू पुत्र नान गोड़े ने धारदार औजार से हमला करके जख़्मी कर दिया। जिससे एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दूसरी गाय के कान में चोटें आईं है। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना पर डायल 112 के पहुँचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग कि है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है, फिर यदि ऐसा कुछ है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूरी निवासी एक युवक द्वारा हिंदू धर्म व हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। नगर के भाजपा अध्यक्ष आशीष सोनी व भाजपा किसान मोर्चा के नेता मोहित पांडे द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि एक युवक जो कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कूरी का निवासी है वह लगातार सोशल मीडिया पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते हुए देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करता है। जिसके विरुद्ध कार्रवाई एवं एफआइआर दर्ज कराने की मांग की गई है। उधर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच कराई जा रही है।
करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा के आपदा राहत एवं सेवाएं विभाग के जिला सह संयोजक मुकेश कुमार वैश्य ने क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह व जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार नदियों को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही है। सरयू नदी की तलहटी में सिल्ट जमा हो चुकी है, साथ ही जल कुंभी की भी अधिकता हो गई है। जिससे नदी का जल आचमन करने लायक नही रह गया है। उन्होंने नदी की सफाई व जमा सिल्ट को हटवाने की मांग की है।