गोंडा करनैलगंज क्षेत्र की घटनात्मक खबरें कुछ इस प्रकार

0
320

 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग,यात्रियों में मची अफरातफरी

कर्नलगंज, गोण्डा। शनिवार की सुबह मुम्बई से गोरखपुर जा रही लोकमान्य तिलक ट्रेन की एक बोगी में ब्रेक जाम हो जाने से आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जहां आरपीएफ जवानों व स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने बालू व अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया। गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान ट्रेन सरयू रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटा खड़ी रही।

घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे की है, जब सरयू रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो वहां धुआं ही धुआं फैल गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरपीएफ जवानों व स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने बालू व अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया। गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान ट्रेन सरयू रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटा खड़ी रही। मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के अन्य कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे के बारे में रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि ट्रेन के वैक्यूम ब्रेक जाम हो गया था, इस वजह से ब्रेक में लगी रबड़ जल गई व उसमें धुआं उठना शुरू हो गया। हालांकि संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने ब्रेक व पहिये ठीक कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

पत्रकार प्रशांत मिश्र के पिता का आकस्मिक निधन

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज निवासी पत्रकार प्रशांत मिश्र उर्फ रानू भैया के पिता गोविंद कृष्ण मिश्र उम्र 70 वर्ष का शुक्रवार रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से उनके घंटाघर स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया। पंडित भगौती मुनीम सर्राफ के नाम से मशहूर दुकान के मालिक, ईमानदारी व सादगी पसंद मुन्ना भैया के नाम से प्रसिद्ध गोविंद कृष्ण मिश्रा विगत कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आ गया था लेकिन शुक्रवार को करीब 9 बजे लखनऊ में एकाएक उनकी तबियत बिगड़ी और लोहिया हॉस्पिटल पहुंचते पहुंचते उन्होंने संसार से नाता तोड़ लिया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर में कटराघाट स्थित सरयू तट पर किया गया जिसमे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

: डम्फर ट्रक से टकराकर पलटा बिस्कुट भरा ट्रक

कर्नलगंज, गोण्डा। शुक्रवार की रात्रि डम्फर से टकराकर बिस्कुट से भरा ट्रक पलट गया। रात्रि का समय होने की वजह से कोई अप्रिय घटना नही घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कर्नलगंज -परसपुर मार्ग स्थित ग्राम बबुरास के मजरा पाण्डेय पुरवा के सामने की है। जहाँ शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे फैजाबाद से पारले बिस्कुट लोड करके एक ट्रक बहराइच जा रहा था। अभी वह पाण्डेय पुरवा के सामने पहुंचा ही था कि एक अज्ञात डम्फर ट्रक के साइड मारने से बिस्कुट भरा ट्रक पलट गया। अमेठी के मुसाफिर खाना निवासी चालक इमरान ने बताया कि डम्फर ट्रक के साइड मारने की वजह से ट्रक पलट गया है। ट्रक में सवार दो श्रमिक चोटिल हो गये थे, जिनका इलाज कराकर बहराइच भेज दिया गया है।

फतेहपुर कोटहना के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद सिंह मार्ग दुर्घटना में घायल

कर्नलगंज, गोण्डा । तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा फतेहपुर कोटहना के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद सिंह शुक्रवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु आनन फानन में प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डाक्टर ने उन्हें गोंडा ले जाने की सलाह दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना कर्नलगंज से घर वापस जाते वक्त शुक्रवार की देर रात्रि में हुई। जानकारी के मुताबिक ग्राम सकरौरा ग्रामीण के बेलवा सम्मय टेपरा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही उनके साथ बैठा एक लड़का भी घायल हो गया। आनन फानन में उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां से डाक्टर ने गोंडा ले जाने की सलाह दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here