करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि गैर इरादतन हत्या के वांछित आरोपी बाबू उर्फ गुलाम मुस्तफा निवासी मोहल्ला नई बाजार कस्बा करनैलगंज रिसाला गुमटी के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्रा, मुख्य आरक्षी एजाज अहमद, आरक्षी संदीप गंगवार,
आरक्षी नीलेश गुप्ता को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। जिसे टीम के सदस्यों ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बीते 27 मार्च को ताज मोहम्मद उर्फ नंगू निवासी मोहल्ला नई बाजार के पुत्र सोनू को बाबू उर्फ गुलाम मुस्तफा गाली देते हुए मारा-पीटा था। जिससे सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।