गाजे बाजे के साथ मनकापुर क्षेत्र में हुवा मूर्ति विसर्जन

0
111

मनकापुर(गोण्डा)शनिवार को क्षेत्र व कस्बे के विभिन्न दशहरा त्योहार हषोल्लास के साथ दुर्गा पंडालो की स्थापित मूर्तियो का विसर्जन कडे सुरक्षा व गाजे-बाजे के साथ मनवर नदी के तट पर किया गया।
शनिवार को दशहरा त्यौहरार बडे ही हषोल्लास के साथ उपजिलाधिकारी यसवंत राव व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह के देख-रेख में दोपहर बाद क्षेत्र व कस्बें के विभिन्न दुर्गा पंडालो की स्थापित मूर्तियो को गाजे-बाजे के साथ श्रद्वालुओ ने गुलाल-अबीर व जयकारो लगाते नाचते-थिरकते हुए कस्बें में घूमते हुए देर रात तक मनवर नदी के तट पर मां के मूर्तियो का पूजन-अर्चन कर विसर्जन किया। इस बीच कस्बों में विभिन्न लोगो द्वारा कस्बें के मोहल्ला शास्त्री नगर,आजाद नगर,गांधी नगर,पटेल नगर,रफी नगर में जगह-जगह पूडी-सब्जी,हलवा,नुकती का स्टाल लगया जहां श्रद्वालुओ द्वारा छक कर प्रसाद ग्रहण किया विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यास्था को लेकर कोतवाल संतोष कुमार मिश्र अतिरिक्त कोतवाल हश्चिचंद भारती यसयसआई प्रबोध कुमार आरक्षी व महिला आरक्षी की ड्यूटी जगह-जगह मुस्तेद रहे।इस दौरान चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी सभासद वैभव सिंह,राजेश मौर्या,,ओम प्रकाश सोनी महेश मोदनवाल,संतोष कसौधन,माता प्रसाद उपाध्या,कृष्ण कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here