गड्ढे के कारण हुई छात्रा की मौत व्यापारियों ने की कार्यवाही की की मांग

0
309

गड्ढे के कारण हुई छात्रा की मौत के मामले में व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग

शामली शहर में गत दिवस गड्ढे में ई रिक्शा पलटने के कारण हुई छात्रा की दर्दनाक मौत के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर संबधित विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

वी ओ — आपको बता दे की मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कई व्यापारी डीएम ऑफिस पहुंचे।जहा उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया की शहर की सड़को पर जगह जगह बने विशाल गड्ढे लोगो की जान के लिए आफत बने हुए है।जिसके चलते कैराना रोड पर एक 9वी कक्षा की छात्रा की गड्ढे में ई रिक्शा पलटने के कारण मौत हो गई थी।जिसे लेकर व्यापार मंडल में आक्रोश है।व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कहा की जिस तरह से छात्रा की मौत हुई है उसमे साफ तौर पर जिला प्रशासन की लापरवाही है और इस लापरवाही की जवाबदेही तय होनी चाहिए।उन्होंने कहा की पिछले करीब 6 माह से व्यापार मंडल लगातार ज्ञापन आदि देकर सड़को के गड्ढों को भरवाए जाने की मांग कर रहा है।लेकिन आज तक जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम से उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले संबधित विभाग के अधिकारी पर कठोर कार्यवाही किए जाने और मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

बाइट — घनश्याम दास गर्ग( व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here