खंड विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस किया जारी

0
489

खंड विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस किया जारी

रुपईडीह खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी

रिपोर्ट राहुल तिवारी

गोण्डा /रुपईडीह सीडीओ के निर्देश पर रविवार को खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ मंजू त्रिवेदी ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी ने बताया कि चुनाव व अन्य कार्यों के चलते ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की गति काफी धीमी थी ।जिस पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर रविवार को खंड विकास कार्यालय खोलकर सभी कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए सभी ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में जाकर विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिस के क्रम में ब्लॉक के नरहरिया ,रुकमंगदपुर, देवरिया खाम, व परसामहेशपुर में अधूरे सचिवालय पर कार्य शुरू करा दिया गया तथा ब्लॉक पर न आने वाले चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देते हुए इसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी को दिया गया है ।समय से स्पष्टीकरण न देने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसमें एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव , अजीत गुप्ता ,शिवम त्रिपाठी, संतोष मिश्रा ,श्रद्धा सिंह, विनय कुमार ,उमेश श्रीवास्तव, डीडी सिंह, दिनेश तिवारी , नरेंद्र कुमार ,राजकुमारी सुनील कुमार उपस्थित रहे।
बाक्स
स्पष्टीकरण
वीडीओ मंजू त्रिवेदी ने बताया कि ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी अजय पांण्डेय, आदित्य प्रताप सिंह, अतुल रंजन, नौशाद अहमद अंसारी द्वारा सीडीओ के निर्देशों का पालन न करने के चलते चारों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।समय से स्पष्टीकरण न देने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here