Gonda up पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण कर थाना कर्नलगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा *अमरेन्द्र प्रसाद सिंह* द्वारा बलरामपुर फाउंडेशनए बलरामपुर के सौजन्य से कस्बा कर्नलगंज जनपद गोण्डा में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का फीता काटकर कर लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात थाना कर्नलगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में डीआईजी द्वारा थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने,नियमित पैदल गस्त कराने,अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा थाने के भवनों परिसर की साफ-सफाई रखे जाने एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों में तत्काल जाँच करवा कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों के मद्देनजर उपलब्ध जनशक्ति व शस्त्रों की उपलब्धता का आंकलन कर तथा शस्त्रों की साफ-सफाई के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। गोंडा जनपद में बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा नारी सशक्तीकरण मिशन के अर्न्तगत नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय तहसील करनैलगंज के सामने मुख्य राजमार्ग बनाया गया है, जिसका उद्घाटन आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सर्मपित करते हुए श्री अमेन्द्र प्रसाद सिंह- पुलिस उप महानिरीक्षक , देवीपाटन परिक्षेत्र के करकमलों द्वारा किया गया है । उक्त कार्यक्रम में बलरामपुर फांउडेषन, बलरामपुर (मैजापुर चीनी मिल) की ओर से पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (गन्ना), राजीव मिश्रा, सहायक महाप्रबन्धक, सौरभ गुप्ता, प्रबन्धक (प्रशासनिक) व श्रीप्रकाश सिंह, आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में अन्य सरकारी अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज सी0पी0 शर्मा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, तहसीलदार-करनैलगंज मनीष वर्मा एवं थानाध्यक्ष-करनैलगंज हेमन्त गौड आदि उपस्थित रहे । जिनके द्वारा बलरामपुर फाउडेंशन बलरामपुर के सौजन्य से किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना एवं पं्रशसा की गयी । उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार ने बताया कि उक्त नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय से यात्रियों के बैठने की सुगमता होगी और महिलाओं यात्रियों को इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा। मैजापुर चीनी मिल की ओर से महाप्रबन्धक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को बताया गया कि स्वर्गीय पद्मश्री मीनाक्षा सरावगी संस्थापक बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थान के विचार को साकार करते हुए बलरामपुर फाउडेशन बलरामपुर के द्वारा जनपद गोण्डा में लगभग 2.00 करोड़ की लागत से सामाजिक कार्य किये जा रहे है ।