सांसद कैसरगंज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक.
: बहराइच जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई. जिसमें सांसद विधायक एम.एल.सी समेत डीएम एसपी व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. आख्या पर चर्चा के दौरान सांसद बहराइच द्वारा पीएम आवास योजना शहरी विशेषकर रूपईडीहा की सूची उपलब्ध न कराये जाने के सम्बन्ध में अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा डीएम से अपेक्षा की गई कि सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से सांसद बहराइच को सूची उपलब्ध करा दी जाए. विधायक कैसरगंज द्वारा कुण्डासर जैतापुर मार्ग व गण्डारा रसूलपुर घाट मार्ग की मरम्मत के सम्बन्ध लो.नि.वि. को निर्देश दिया गया कि मरम्मत कार्य शीघ्र करा दिया जाय. कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युुवक-युवतियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक के पश्चात जनप्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध करा दी जाय.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिले के वरिष्ठ सांसद की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली त्रैमासिक सलाहकारी समिति की बैठक आहूत न किये जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई. सीएमओ द्वारा आश्वासन दिया गया है की बैठक जल्द ही बुलाई जायेगी. जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों का विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर पीएम मातृ वन्दना एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय.
श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष श्री सिंह ने निर्देश दिया कि विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं के लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय. उन्होंने विधायकों को सुझाव दिया कि वे भी अपने स्तर पर योजनाओं की समीक्षा कर लें. मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि सरयू व टेढ़ी नदियों के पुर्नाेद्धार के लिए सिंचाई विभाग से सर्वे कराकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाय. अघ्यक्ष मंजू सिंह ने आशावान दिया है की इस सम्बन्ध में मा. प्रधानमंत्री से अनुरोध कर बजट का आवंटन कराया जायेगा. विधायक पयागपुर ने तालाब बघेल की साफ-सफाई हेतु भी कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव दिया. सांसद बहराइच ने अमृत सरोवर, ओपेन जिम, खेल मैदान, हाट बाज़ार, शेल्टर होम की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. साथ ही जनपद के सभी बाढ प्रभावित विकास खण्डों में मनरेगा योजना के तहत शेल्टर होम का निर्माण कराये जाने तथा योजनान्तर्गत क्षेत्र पंचायत के प्रस्तावों को शामिल करने का भी सुझाव दिया गया.
निराश्रित गोवंश सरक्षण पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा सुझाव दिया गया कि नर व मादा गोवंशों को अलग-अलग रखा जाय. गोआश्रय स्थलों में बृहद स्तर पर पौधरोपण कराया जाय ताकि पशुओं को छांव की कमी न रहे. गोवंशों के भरण पोषण हेतु शासन स्तर से बजट मांग से सम्बन्धित पत्र की प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये ताकि वे भी अपने स्तर से प्रयास कर सकें. डीएम को सुझाव दिया गया कि गो सरंक्षण केन्द्रों की समीक्षा बैठक में गो आश्रय स्थल से सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को भी आमंत्रित किया जाय. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत समय से न कराये जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही निर्देश दिये गये कि क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत का कार्य करा दिया जाए. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत सचिवों के ग्राम में उपस्थित रहने का रोस्टर निर्धारित कर ग्राम पंचायत भवन पर अंकन भी करा दिया जाय. सांसद श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों का आहवान किया कि पौधरोपण में सक्रिय सहयोग प्रदान कर अधिकाधिक पौध रोपित कराकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें.
सांसद कैसरगंज बृज भूषण सिंह सिंह ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाएं. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाय. सांसद बृज भूषण सिंह द्वारा पौधा रोपण भी किया गया.