गोंडा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह का नाम लिस्ट में आते ही लोगों में नया जोश आया क्षेत्र में करण भूषण के नाम की चर्चा इस कदर है मानो बिना चुनाव लड़े ही करण भूषण सांसद हो गए हैं। कल करण भूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी से कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन सभा का आयोजन किया था जिसमें कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से दस हजार से अधिक लोग पहुंचे जन समर्थन में और आश्वासन दिया करण भूषण को की कैसरगंज लोकसभा की जनता आपके साथ है। वही कारण भूषण ने भी जनसभा में आए सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे नामांकन सभा में और सभा को संबोधित किया विपक्ष पर जमकर बरसे।
आज करण भूषण शरण सिंह पहले दिन जब अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले तो बेलसर की जनता इस तरह से खुशी में थी फूल मालाओं से करण भूषण को लाद दिया और वही पटाखे जलाकर स्वागत भी किया अब देखने वाली बात होगी समाजवादी प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में कैसरगंज लोकसभा का चुनाव क्या रंग लाता है