के एम शुगर मिल डिस्टलरी प्लांट की एथनोल टंकी में विस्फोट,लगी आग

0
588

 

के एम शुगर मिल डिस्टलरी प्लांट की एथनोल टंकी में विस्फोट,लगी आग

– 2 महिला सहित चार आग में झुलस कर घायल,तीन गंभीर

मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के एम शुगर मिल के डिस्टलरी प्लांट की एथनोल टंकी में विस्फोट हो गया।आग की लपटों में झुलस कर 2 महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।जहां इलाज चल रहा है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार करीब 10:25 बजे आस पास उस समय की है जब चीनी मिल के अस्थाई कर्मचारी रियाजुद्दीन पुत्र अकबर अली, कुसुम पुत्र कलशू सिन्हा, कुर्बान पुत्र झिल्लर निवासी गण ग्राम अंबा बरदीहा थाना सुजौली जिला बहराइच सहित आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें चार झूलस गए हैं। तीन की.हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गई है।
डिटेल खबर आधे घंटे के अंदर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here