केतकी सिंह ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मठ और माफिया तथा संत और डाकुओं में कोई अंतर नजर नही आता
खबर यू पी के बलिया जनपद के बांसडीह से है जहाँ भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मठ और माफिया तथा संत और डाकुओं में कोई अंतर नजर नही आता । उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर हो रहे विवाद के मध्य कहा है कि देखते रहिए कहां – कहां से मंदिर निकाल कर हम लोग लायेंगे । उन्होंने योगी सरकार में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर कहा है कि भाजपा माफियाओं को बिरियानी नही खिला सकती । भाजपा इनका टिकट काट रही है । बलिया जिले की बांसडीह से भाजपा विधायक सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ज्ञानवापी को लेकर हो रही बयानबाजी के मध्य कहा है कि देखते रहिए कहां – कहां से मंदिर निकाल कर हम लोग लायेंगे । सिंह ने कहा ‘ ज्ञानवापी मंदिर था , मंदिर है और मंदिर ही रहेगा । जिसके पेट में दर्द हो रहा है , वह अपना स्वयं इलाज कराए । ज्ञानवापी ही नही , अभी देखते रहो कहां कहां से मंदिर निकाल कर हम लोग लायेंगे । इसी तरह जनता का आशीर्वाद भाजपा पर बना रहे । ‘ उन्होंने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मठ और माफिया तथा संत और डाकुओं में कोई अंतर नजर नही आता । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बांटने और बर्बाद करने की राजनीति करते हैं। सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश को लूटने की राजनीति करते थे । राजनीति वह त्यागे । आपको लगता है कि अखिलेश यादव को मठ और माफिया में कोई अंतर नजर आता होगा । उन्हें संत और डाकुओं में कोई अंतर नजर आता होगा । उनके डी एन ए में यह चीज दौड़ती है । उनके स्वर्गीय पिता का डी एन ए ही न चलता है , जो कारसेवकों और राम भक्तों पर गोली चलाते थे । इनको मठ और माफिया के बीच में क्या अंतर पता होगा । वह हिंदू धर्म के नाम को भी सम्मान के साथ नही ले सकते । ‘ भाजपा विधायक ने योगी सरकार में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर कहा है कि भाजपा माफियाओं को बिरियानी नही खिला सकती । भाजपा इनका टिकट काट रही है । सिंह ने कहा ‘ यही तो करना चाहिए था कि मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को गोदी में लेकर बैठना चाहिए था । इन लोगों को जैसे सपा वाले बिरियानी खिलाते थे , वह काम भाजपा नही करेगी । भाजपा इनका टिकट काट रही है । जो क्रिया होगी , उसकी प्रतिक्रिया भी होगी । ‘