भारत सरकार ने किसानों की उपज का सही मूल्य मिले सही जगह बीके और किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम में गोंडा में एफपीओ बनाने का कार्य शुरू हो गया है आईटीसी के द्वारा रूलर क्षेत्र में ई चौपाल सेंटर है ऐसे सेंटरों पर फ़ पी ओ बनाने का कार्य पंख एनजीओ दिल्ली की कर रही है एफपीओ बनने से 300 से अधिक किसान संगठित होकर फार्मिंग करेंगे इससे किसानों को उनके उपज का सही मूल्य मिल सकेगा और किसान अपने ऊपर का प्रोसेसिंग भी कर सकता है जिसके लिए सरकार ग्रांड भी दे रहा है पंख एनजीओ के प्रोजेक्ट ऑफिसर राज मंगल सिंह ने बताया इस एसपीओ से किसानों को हम तीन तरह का लाइसेंस दिलाएंगे जिसमें मंडी लाइसेंस खाद लाइसेंस पेस्टिसाइड लाइसेंस शामिल है और इसके खर्चे को 70%आईटीसी अपने सीएसआर फंड करवा रहा है तो वही एफ पी ओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को 30 % शुल्क देना होगा कंपनी एक्ट में फर्म रजिस्टर्ड होगी उसके बाद आसपास के गांव के 300 लोगों को इसमें शेयर दिया जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य है तो वही एक बीएससी एजी का होना भी अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आईटीसी अपना क्रय केंद्र गांव में खोल सकेगी किसानों के फसल का उचित मूल्य अब उनके गांव में ही मिलेगा नकद भुगतान की भी प्रक्रिया रहेगी जिससे किसानों को कोई दिक्कत ना हो वही आईटीसी मार्क्स एक ऐप सभी सदस्यों के मोबाइल में अपलोड कराया जाएगा जिससे किसानों के फसल में किसी भी प्रकार की दिक्कत है उसकी एक फोटो खींच कर ऐप में डालेंगे फसल में कौन सी बीमारी लगी है क्या दवा डाली जाएगी इसके लिए आईटीसी ने एक्सपर्ट बैठा रखा है जो उनको सही सलाह देंगे और किसानों को उनके फसल में लगी बीमारियों से समय से निजात मिल जाएगा इसी तरह सरकार की तमाम योजनाएं एफपीओ के लिए है अगर कोई अपने फसल का प्रोसेसिंग करके बेचना चाहता है उसके लिए सरकार अलग से अनुदान देगी। एफपीओ को सरकार ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार समय-समय पर सहयोग भी करती रहेगी अच्छा कार्य करने वाले एफपीओ को सरकार सम्मानित करने का भी कार्य करती है। आज इसी क्रम में तरबगंज विकासखंड के चंदीपुर में आई टी सी के ई चौपाल पर किसानों को एफ पीओ बनाने के लिए जागरूक किया गया। गोंडा जनपद में आईटीसी के द्वारा छे नये एफ़पीओ बनाने का कार्य मिला है जिसमे तरबगंज में परास, चंदीपुर, कर्नलगंज विकासखण्ड,कुँवरपुर अमरहा ,कटरा में पूरे बदल,मनकापुर, विकासखण्ड में किशुनदासपुर, तो वही गोण्डा तहसील में सोनापार,वही आई टी सी के बने पुराने एफ पी ओ में तीन का जिम्मा भी पंख एनजीओ को मिला है जिसके लिये पंख एनजीओ ने 6 वॉलेंटियर ने काम सुरु कर दिया है अभी और को भी रक्खा जायेगा।इस कार्य का जिम्मा आईटीसी ने दिल्ली के पंख एनजीओ को दिया है । इसी क्रम में हर गांव में किसानों को जागरूक करने का कार्य सुरु होगया है हर सेंटर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का पेपर वर्क कराया जारहा है।इसी क्रम में चंदीपुर में मीटिंग किया गया जंहा किसान अग्रसेन , सुधा सिंह, योगेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, अमोद सिंह दिल्ली से आए पंख एनजीओ के अधिकारी रजत शर्मा ,राजमंगल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे