केंद्रीय राज्य मंत्री केतीवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की की थी मांग
चकबंदी विभाग में फोन करके ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अधिकारियों पर बनाता था दबाव
डेस्क न्यूज़ राजमंगल सिंह
जनपद गोंडा के मूल रूप से निवासी गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री की फोटो अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर और ट्रूकॉलर पर नाम लगाया था जिससे सामने वाले को फोन करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह का नाम आता है ।
मामले को जानकारी होते गोंडा के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने पूरे प्रकरण को पुलिस अधीक्षक गोंडा को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी। प्रतिनिधि राजेश सिंह ने शिकायती पत्र में लिखा है सतीश पुत्र संतराम निवासी कडौरा जगदीशपुर मोहम्मदपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा का है इन्होंने अपने मोबाइल नंबर 9621003912 के प्रोफाइल पर मंत्री जी की फर्जी फोटो लगा रखी है तथा उक्त नंबर के ट्रूकॉलर पर मंत्री जी का नाम भी फर्जी तरीके से अंकित किए हैं इनके द्वारा फर्जी तरीके से अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाने का कृति किया जा रहा है क्योंकि इसके द्वारा किसी भी अधिकारी को किया जा रहे फोन पर मंत्री जी का नाम स्पष्ट दिखाई देता है ऐसे में इस जालसाज वा फरेबी किस्म के व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे जाल साज से मंत्री जी की छवि धूमिल किया जा रहा है इस व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा कृत्य विद विरुद्ध है तथा इसके द्वारा इसी मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए चकबंदी विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण एवं नियुक्ति कराया गया है ।
कोई पुलिस अधीक्षक गोंडा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धारा 319 ( 2 )318 (4) 339 ,356 ,66D के तहत कटरा थाना में मुकदमा पंजीकृ कराया है । पूरे प्रकरण पर पुलिस जांच में लगी ।