कृषि वैज्ञानिक ने एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर लोगों को किया जागरुक

0
85

मनकापुर (गोण्डा)आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सरसों की वैज्ञानिक खेती विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने राई- सरसों की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि की तैयारी, बुवाई, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सरसों फसल की बुवाई का उपयुक्त समय अक्टूबर का प्रथम पखवाड़ा है । किसान भाई सरसों की बुवाई अक्टूबर माह में करते हैं । राई- सरसों की उन्नतशील प्रजातियों में नरेंद्र 8501, आर एच 725, आर एच 749, सीएस 58, पंत पीली सरसों-1, आजाद महक, पूसा 0031 आदि मुख्य हैं । सरसों फसल की बुवाई में पंक्ति से पंक्ति की दूरी डेड़ फुट तथा पौधा से पौधा की बीच की दूरी आधा फुट रखते हैं । डॉ. डी के श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने सरसों की फसल में कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ.अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने सरसों में बीज शोधन, बीज उपचार तथा फसल सुरक्षा प्रबंध की जानकारी दी । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फसल में सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों अयोध्या प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, जगन्नाथ वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, शीला देवी, कन्हैया लाल यादव आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here