जाली नोटों के कारोबार से जुड़ा एक अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
कुशीनगर जाली नोटों के कारोबार के मामलें में कुशीनगर पुलिस ने मुकदमें में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया…मुठभेड़ को थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व थाना साइबर की संयुक्त टीम के द्वारा सेवरही थाना क्षेत्र के गांव बिनटोलिया के पास आम के बगीचे के पास मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया गया… वह घायल हो गया…मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली मुस्तकीम के पैरों में लगी और वह घायल हो गया…पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने जाली नोट 30हज़ार रुपया,अपराध से अर्जित भारतीय मुद्रा नगद रुपया 10हज़ार रुपये ,1 तमंचा,4 जिंदा कारतूस,1बाइक और अन्य सामान बरामद किया… 23 सितंबर को जाली नोटों के कारोबार करने वाले गैंग से जुड़े 10 शातिर अभियुक्तों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी हैं..
.गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम पर पहले से 7 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं… जाली नोट कारोबार का मास्टरमाइंड सपा नेता रफीक उर्फ बबलू के साथ मिलकर मुस्तकीम जाली नोटों के केरियर का काम करता था..मुस्तकीम पशु तस्करी के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था..जब कुशीनगर पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान पकड़ा तो यह पशु तस्करी करने के लिए बाहर निकला था..पुलिस ने इसके पास से तीन गोवंश भी बरामद किए है साथ पशु को काटने वाले हथियार भी बरामद किया हैं..जाली नोट कारोबार के रैकेट से जुड़े फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में कुशीनगर पुलिस जुटी हुई हैं…