किसान यूनियन पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

0
255

करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए। जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। किसानों की हर समस्याओं को लेकर शासन तथा प्रशासन स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है। जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो और क्षेत्र के किसानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके। जिसके क्रम में भारतीय किसान यूनियन भानू के दर्जनों पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्ष ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। रासायनिक उर्वरक के मूल्यों में हो रही वृद्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुए भानू गुट के किसानों ने प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन देकर रासायनिक उर्वरकों की मूल्य बृद्धि रोकने तथा मूल्य में कटौती करने की मांग की। करनैलगंज के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष प्रताप बली सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। जिसके क्रम में रासायनिक उर्वरक डीएपी व पोटाश का मूल्य एक हजार रुपए प्रति बोरी अभिलंब किया जाए। यूनियन ने मांग करते हुए कहा डीएपी के मूल्य वृद्धि को रोका जाए।
उन्होंने कहा कि इफको के डीलर और सोसाइटी के लोग डीएपी को 1300 रुपए से 1350 रुपए के बीच में बेच रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा सरकार के घोषणा पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली माफ करने की घोषणा की गई थी। जिसे जल्द से जल्द लागू किया जाए। किसान आयोग का गठन किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर भानू के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन के दौरान एसडीएम हीरालाल, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here