कारगिल विजय दिवस पर छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

0
788

सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम कर शहीदों को किया नमन

 

गोंडा आज दिनांक 26-07- 2022 को गोंडा के सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया इस आयोजन की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम यादव जनपद गोंडा द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बच्चों ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना की प्रस्तुति से की तथा विद्यालय अध्यापक व बच्चों ने मिलकर गायन नृत्य व प्रेरक भाषण से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने कक्षा दसवीं बोर्ड के सभी बच्चों को जिन्होंने अविश्वसनीय अंको को हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है उनको फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया चाइल्डलाइन प्रभारी आशीष मिश्रा ने कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को जानकारी दी और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को याद किया और उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा घोषित जीत 26 जुलाई 1999 को सेना ने मिशन को सफल घोषित किया। लेकिन जीत की कीमत ज्यादा थी। कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों में से एक थे। बत्रा को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ने कारगिल विजय दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 में सफल हुए “ऑपरेशन विजय” के उपलक्ष में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में और नियंत्रण रेखा (LOC) पर लड़ा गया था। युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया और ऑपरेशन विजय के एक हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा करने में सफल रही। भारतीय सैनिकों ने दो महीने के संघर्ष के बाद यह जीत हासिल की थी। इस युद्ध में भारतीय सेना के लगभग 527 सैनिक शहीद हुए और पाकिस्तान ने अपने 400 से अधिक सैनिकों को खो दिया था। युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य रीना तिवारी ,अध्यापिका रुचिका यादव,रिंकी मिश्रा ,अंकिता सिंह, पीटीआई करन सिंह, सत्यम श्रीवास्तव ,म्यूजिक टीचर मयूर राज ,शाइस्ता ने किया इस कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम मेंबर शहजाद अली टीम मेंबर राजू चौधरी तथा विद्यालय के छात्र तथा छात्राएं मौजूद रहे। वही इस स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश पर आधारित कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाई कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने वाले छात्र राजवीर सिंह ,अजन्य प्रताप सिंह आदित्य तिवारी और दिव्यांश तिवारी आदित्य प्रताप सिंह ,समर्थ शुक्ला, मानवी प्रजापति ,प्राची शुक्ला ,आदिती तिवारी अनुष्का मिश्रा, आर्या मिश्रा, श्रेयांश , खुशी मिश्रा काजल कनौजिया आयुषी मिश्रा,सुहासी सिंह, रितेश सिंह आदि छात्र छात्राओं ने कारगिल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम कर कारगिल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया इस कार्यक्रम के मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए महिला थाना इंचार्ज पूनम यादव अपनी टीम के साथ पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । वही सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना तिवारी ने बताया की स्कूल के छात्रों के द्वारा सभी इवेंट पर बच्चों को प्लेटफार्म दिया जाता है जिससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर बाहर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here