*कांस्टेबल बने उप निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी बधाई*
गोण्डा – थाना खरगुपुर मे तैनात हेड कांस्टेबल राम प्रेसन सिंह क़ी उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत की गई है।थाना प्रभारी खरगुपुर अरुण कुमार द्विवेदी ने मिठाई खिलाकर उप निरीक्षक बनने की बधाई दी,थाने के अन्य स्टाफ ने मिठाई खिला कर खुशी जताई,हेड कांस्टेबल राम प्रेसन 1988 बैच के सिपाही हैं,गोण्डा जनपद में कोतवाली नवाबगंज , थाना छपिया, चौकी सालपुर,थाने पर रहकर कार्य कर चुके है, वर्तमान में खरगूपुर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनाती रही अपनी कार्यशैली व पारदर्शिता पूर्ण कार्य से उन्होंने अपना अलग पहचान बनाई।उप निरीक्षक बनने पर,एसपी आकाश तोमर एसएसपी शिवराज, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम,प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अरुण कुमार द्विवेदी,प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश सिंह,प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अभिषेक सिंह,चौकी प्रभारी पिपरा बाजार उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह समेत महकमे उनके इष्ट मित्रों तथा उनके क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी,फरेंदा शुक्ल के लोगो ने उप निरिक्षक बनने पर भगवान शिव का चित्र भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।