कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमे को लेकर ब्राह्मण संगठनों ने दिया ज्ञापन

0
312

कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमे को लेकर ब्राह्मण संगठनों ने दिया ज्ञापन

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के कांग्रेस प्रत्याशी एवं अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट को लेकर ब्राह्मण संगठनों ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा गोंडा के मण्डल संरक्षक त्रिलोकीनाथ तिवारी के ऊपर कैसरगंज सांसद के इशारे पर फर्जी मुक़दमे दर्ज कराऐ जा रहे है। विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। यदि यह मांगे 15 दिन के भीतर नही मानी जायेगी तो जनपद के सभी ब्राह्मण संगठनों के साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा वृहद आंदोलन को बाध्य होगी। जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने 3 सूत्रीय मांगों को रखा है। अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी पर दर्ज मुकदमा वापस हो। उन्हें परिवार समेत सुरक्षा मुहैया कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में सुदेश तिवारी,आशीष शुक्ला, देवकीनन्दन पांडेय, विवेक तिवारी, रोहित मिश्रा, विशाल मिश्रा, हिमांशु तिवारी, नंद किशोर मिश्रा, राजू पाठक, अखिलेश तिवारी, नीरज मिश्रा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here