कहि पर छेड़खानी पर चप्पलों से पिटाई तो कही भ्रष्टाचार को लेकर बवाल वीडियो हो रहा वायरल

0
322

आजमगढ़ जिले में एक तरफ जहां शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाकर परिजनो और महिलाओ ने चप्पलो से पिटाई कर दी, जिसका विडियो वायरल हुआ है तो वहीं ठेकमा स्वास्थ्य केंद्र पर आशा संगिनी ने आशा नोडल अधिकारी को पैसा वसूलने का आरोप लगाकर कुर्सी उठाकर पिटाई कर दी। दोनो विडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।
वी0ओ0-1- पहली तस्वीर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरायखुर्द प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है जहां एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाकर महिलाओ ने चप्पलो से जमकर गुरू जी धुनाई कर दी। जिसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया से वायरल कर दिया गया।
वी0ओ0-2- तो वही दूसरी तस्वीर जिले के ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां आशाओ से पैसे लेने के आरोल लगाकर एक आशा संगिनी ने आशा नोडल अधिकारी शमशाद अहमद को कुर्सी उठाकर मार दी। जिसका विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसका विडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here