हिन्दू समाज पार्टी ने हर जगह भगवा लहराने की किया अपील
करनैलगंज(गोंडा)। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज ने सोशल मीडिया और धरातल पर हिंदुओं को एकजुट करते हुए नूपुर शर्मा के समर्थन की अपील की है। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज भी आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से सभी सनातनियो को अपने घरों व दुकानों पर भगवा ध्वज लगाकर नूपुर शर्मा का समर्थन करने की अपील की है। एक टेलीविजन डिबेट के दौरान एक धर्म विशेष के खिलाफ भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भाजपा ने नूपुर शर्मा को न सिर्फ राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया बल्कि उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। हालांकि नूपुर शर्मा के समर्थन में भी लोग सामने आने लगे हैं। फायर ब्रांड हिंदू नेता व हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में बेबाकी से अपनी राय रखी। उनका कहना है, कि अगर कोई सनातन धर्म को टारगेट करेगा तो वो टारगेट किया जाएगा और अगर कोई यह सोच रहा हो कि कमलेश तिवारी वाले कांड को दोबारा दोहराएंगे तो हिंदू समाज की भूल थी।
योग दिवस की तैयारी
करनैलगंज(गोंडा)। अंतरास्ट्रीय योग दिवस 21 जून को करनैलगंज में बेहतरीन ढंग से मनाने के लिये आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सभी राजस्व के कर्मचारियों को कॉमन योगा प्रोटोकाल के सभी आसन व प्राणायाम का अभ्यास कर रहे है। योग गुरु आदर्श मिश्र ने बताया की जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए 6 लाख लोगों को जिले में 21 जून को योगाभ्याश कराना है, तहसील करनैलगंज में जिले का सर्वश्रेष्ठ योग का कार्यक्रम हो इसके लिये उपजिलाधिकारी के निर्देशन में योग की तैयारी व प्रचार प्रसार किया जा रहा है।