कर्नलगंज तहसील की तीन बड़ी खबरें

0
386

 विद्युत विभाग के जेई पर दबंगई पूर्वक उपभोक्ताओं की लाइन कटवाने का लगा आरोप

करनैलगंज गोंडा। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र
के अन्तर्गत ग्राम मीनापुर शेखन पुरवा में मीटर रीडिंग चेक करने आए विद्युत कर्मियों की मनमानी व मांगे गए गाड़ी का तेल खर्च उपभोक्ताओं द्वारा देने से मना करने से विद्युत् कर्मियों के इशारे पर जेई द्वारा दबंगई पूर्वक उपभोक्ताओं की लाइन कटवाने का उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
मामला पावर हाउस करनैलगंज का है, जिसके अन्तर्गत ग्राम मीनापुर शेखन पुरवा में मीटर रीडिंग चेक करने आए विद्युत कर्मियों द्वारा रीडिंग चेक करके सबको बिल दिया गया, जिस पर उपभोक्ताओं ने 2 दिन का समय मांगते हुए कहा कि सोमवार तक बिजली का बिल जमा कर देंगे। लेकिन विद्युत कर्मियों ने अपनी मनमानी करते हुए व गाड़ी का तेल का खर्चा मांगते हुए कहा कि कुछ थोड़ा बहुत दे दो हम कनेक्शन नहीं काटेंगे और चले जाएंगे। जिस पर उपभोक्ताओं ने पैसा देने से मना किया और बिजली कर्मियों से लिखित में मांगने लगे कि आप मुझे लिखित में दीजिए फिर बिजली काट दीजिए‌। उसके बाद आए हुए बिजली कर्मी आग बबूला हो गए और सीधे जे ई को फोन कर दिया और कहा कि साहब यह लोग चार-पांच सौ रुपए भी देने को मोहताज हैं जिस पर उपभोक्ताओं ने पैसा देने को कहा और बदले में बिजली का बिल मांगा। उस पर आए हुए बिजली कर्मी ने बिल देने से इनकार कर दिया और जेई के आदेश पर लाइन कटवा दी। जिसके वजह से उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा किया दर्ज

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुर्था निवासी सूरज सिंह की तहरीर पर ग्राम घरकुइयां के प्रधान राजभवन यादव के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में सूरज सिंह का आरोप है कि बीते 25 जून को वह वह ट्रेक्टर देखने ग्राम घरकुइयां गया था। जहां ग्राम घरकुइयां के प्रधान राजभवन यादव का लड़का साइकिल से जा रहा था, उसकी बाइक की चपेट में आकर साइकिल सहित वह गिर गया। उसे चोटें भी नही आई फिर भी प्रधान राजभवन यादव पहुंचे और उसे जाति सूचक गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए मारने लगे। उक्त संबंध में चचरी पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश गुप्ता में बताया कि सूरज सिंह की बाइक की चपेट में आकर राजभवन यादव का लड़का साइकिल सहित गिर गया था। जिसे देखकर सूरज सिंह रुक गये इतने में घरकुइयां के प्रधान राजभवन यादव पहुंचे और ठाकुर जाति का प्रयोग करते हुये उसे मारने लगे। उन्होंने बताया कि सूरज सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानवर को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल से टकराकर मोटर साइकिल सवार की हुई मौत

कर्नलगंज, गोण्डा। रविवार को कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित ग्राम नचनी के पास सड़क पर जानवर को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल से टकराकर एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित ग्राम नचनी के पास की है। रविवार की सुबह ग्राम पाण्डेय चौरा निवासी संतोष कुमार तिवारी उम्र करीब 49 वर्ष जो बाइक से कहीं जा रहे थे। जो ग्राम नचनी के पास पहुंचे ही थे कि बाइक के आगे एक जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में वह विद्युत पोल से टकरा गये जिससे उनकी मौत हो गई। उक्त सम्बन्ध में उपनिरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय गोंडा भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here