खबर करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाओं में प्रवेश पाने वाले 337 आवेदक छात्रों ने बुधवार को विद्यालय की परीक्षा में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम चौधरी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए 200, कक्षा 7 में 36, कक्षा आठ में 21 एवं कक्षा 9 में 80 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिसकी प्रवेश परीक्षा कराई गई, परीक्षा में आवेदन 337 के सापेक्ष 324 छात्रों ने परीक्षा दी और परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होने के बाद सूची जारी की जाएगी और मूल्यांकन बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर विषयवार शिक्षकों से कराया जाएगा।
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज स्टेशन रोड पर जलनिगम द्वारा डाली गई पाइप लाइन फट गई। तीन दिनों से सड़क पर हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बाद हो रहा है। दूसरी ओर पाइप लाइन फटने से सुख्खापुरवा मोहल्ले में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। नगर परिषद की अनदेखी एंव जलनिगम की लापरवाही से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों का कहना है कि जलनिगम द्वारा पाइप लाइन डालने में मानक की अनदेखी की गई, जिससे कुछ महीनों के बाद ही पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। सड़क पर जलभराव होने के कारण राहगीरों व दुकानदारों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के सामने पानी भरा होने के कारण ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं, जिससे दिनभर खाली हाथ बैठने को मजबूर हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि पाइप लाइन ठीक करने की जिम्मेदारी जलनिगम की है। पानी की समस्या को देखते हुए टीम भेजकर समस्या का निदान कराया जाएगा।