करनैलगंज पुलिस ने भीड़ भाड़ इलाकों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

0
362

करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती शाम कोतवाली करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भीड़-भाड़ इलाकों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। रविवार की देर शाम कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र, उपनिरीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री के साथ दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल व महिला सिपाहियों ने बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहे व बाजार आदि में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने गश्त के दौरान लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया तथा क्षेत्र में सक्रिय अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा। उन्होंने ने कहा कि किसी भी घटना को घटने से पहले यदि स्थिति को भांप लिया जाए और इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दे दी जाए तो क्षेत्र में कभी आशांति हो ही नहीं सकती है। पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के दृष्टिगत जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here