करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बुढ़वा मंगलवार के मौके पर मेले का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर पूजन किया, विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। करनैलगंज क्षेत्र के बटौरा बाबा मंदिर एवं ग्राम बरबटपुर, करनैलगंज नगर के भैरवनाथ मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका, सुबह से ही
दर्शनार्थीयों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और देर रात्रि तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। ग्राम बरबटपुर में एवं बटौरा बाबा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर माथा टेका और मन्नते मांगी। श्री बालाजी मंदिर मेहंदीहाता नचनी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए और यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार के मौके पर भीड़ को देखते हुए मंदिरों पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।