करनैलगंज क्षेत्र की महत्वपूर्ण विशेष खबरें

0
264

नवविवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी पर कर्नलगंज पुलिस मेहरबान

कोतवाली में तहरीर देने गई महिला को पुलिस ने दिन भर बैठाए रखा और आरोपी का शांतिभंग की धारा में किया चालान

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में घर में सो रही नवविवाहिता को अकेला पाकर उसके जेठ ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। कोतवाली में तहरीर देने गई महिला को पुलिस ने दिन भर बैठाए रखा और आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान करके मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत एक गांव से जुड़ा है। गांव की निवासिनी एक नवविवाहित महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसका पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वह घर में अकेली रहती है। बुधवार की रात्रि महिला अपने कमरे में सो रही थी। तभी मध्य रात्रि में उसका जेठ कमरे में पहुंचकर अंदर से दरवाजा बंद करने लगा तब तक महिला जाग उठी और विरोध करने लगी। जिस पर जोर जबरदस्ती करते हुए उसने धमकी दिया कि यदि शोर मचाने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा। जोर जबरदस्ती करने पर महिला किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया। जिस पर तमाम लोग एकत्र हो गए। महिला ने डायल 112 पर फोन मिलाया लेकिन वार्ता नही हो सकी जिस पर उसने 1090 पर कॉल किया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। वहीं महिला को कोतवाली आने को कहा गया। जब महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची तो वहां मौजूद दरोगा ने आरोपी को बुलाने के लिए सिपाहियों को भेजा जो शाम तक नही आये। जिस पर बिना कोई कार्यवाही किये ही महिला को वापस कर दिया गया। दूसरे दिन पुलिस ने आरोपी को थाने पर बुलाया और शांतिभंग की धारा में उसका चालान कर दिया। उक्त सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर महिला ने खलिहान की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग

प्रकरण में हल्का लेखपाल की भूमिका व संलिप्तता की भी जांच कराकर हो कार्यवाही

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम बाबूपुर पक्के कुंआ निवासिनी महिला रमपता पत्नी अनन्तराम ने गाँव में स्थित खलिहान की भूमि पर दबंगो के अवैध अतिक्रमण और हल्का लेखपाल की संलिप्तता को लेकर मामले में मुख्यमंत्री सहित अन्य कई उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच किसी अन्य राजस्व कर्मी से कराते हुए खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं हल्का लेखपाल की भूमिका व संलिप्तता की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में रमपता पत्नी अनन्तराम निवासिनी ग्राम बाबूपुर पक्के कुंआ थाना कटरा बाजार तहसील कर्नलगंज जनपद गोंडा द्वारा कहा गया है कि प्रार्थिनी के ग्राम सभा बाबूपुर स्थित गाटा संख्या 250/0.117 हे० खलिहान की जमीन कागजात में दर्ज है। परन्तु विपक्षीगण समीरे, अमीने व अली हसन पुत्रगण खुर्शीद जो कि प्रार्थिनी के ही गाँव के निवासी हैं व दबंग सरकश राजनीतिक रसूख के व्यक्ति हैं। विपक्षीगण अपने धन बल व राजनीतिक पहुँच के चलते गाँव के खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसके संबंध में प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के जरिये जिले के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन वहाँ पर वर्तमान में नियुक्त लेखपाल के द्वारा विपक्षियों से अनुचित लाभ लेकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर खलिहान के जमीन पर विपक्षीगणों के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रार्थिनी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच किसी अन्य राजस्व कर्मी से कराते हुए खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं हल्का लेखपाल की भूमिका व संलिप्तता की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here