करनैलगंज क्षेत्र की आज की बड़ी घटनाएं

0
370

 और ब्लॉक से लोड डीसीएम अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा कर पलटी
करनैलगंज(गोंडा)। उर्वरक लोड डीसीएम अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर पलट गई। जिससे पोल भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। चलती लाइन में घटना घटित होने के बाद भी बड़ा हादसा टल गया। घटना करनैलगंज- कटरा बाजार मार्ग स्थित पहाड़ापुर के पास की है। सोमवार को दोपहर बाद उर्वरकसे से भरी डीसीएम करनैलगंज से कटरा बाजार की तरफ जा रही थी। डीसीएम पहाड़ापुर के समीप पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर खाई में पलट गई। मगर चालक व एक अन्य व्यक्ति हल्का फुल्का चोटिल हुये हैैं। जब कि डीसीएम की चपेट में आकर चलती विद्युत लाइन में पोल भी बीच से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत तार पोल के कुछ हिस्से के साथ ऊपर झूलता रहा। यदि तार नीचे गिरता तो बड़ी घटना घटित हो जाती। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के लोगों ने दूसरा पोल स्थापित करके लाइन को सुरक्षित कर दिया है। विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मार्ग के दोनों तरफ 33 केवी की विद्युत लाईन बनी है। घटना के समय लाइन संचालित थी, मगर कोई घटना घटित नही हुई है। उन्होंने बताया कि दूसरा पोल स्थापित कराकर लाइन सुरक्षित कराया जा रहा है।

करनैलगंज जरवल फोरलेन पर रोड बैठने से आने जाने वाली गाड़ियों के साथ हो सकता है बड़ा हादसा


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज से जरवल के बीच फोरलेन मार्ग पर ग्राम मसौलिया के सामने पुलिया के ऊपर बनाई गई रोड करीब 2 फीट से अधिक हिस्से में बैठ गई है। जिससे उस मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है। करनैलगंज जरवल के बीच ग्राम मसौलिया के सामने गोंडा लखनऊ फोरलेन मार्ग पर पुलिया के ऊपर सड़क का निर्माण कराया गया। पहले से यह पुलिया बनी हुई थी जिसे फोरलेन मार्ग निर्माण कार्य दाई संस्था द्वारा फिर से उसका निर्माण कराया गया था और उसके बाद फोरलेन मार्ग का निर्माण हुआ। करीब एक माह पहले यह पुलिया बैठ गई और मार्ग पर करीब 2 फीट लंबा चौड़ा गड्ढा बन गया। जिसमें रात के समय आने जाने वाले वाहनों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। वाहनों का टायर तक फट गया और तमाम तमाम वाहन इस खतरे का शिकार हुए। इस बड़े गड्ढे को लेकर पीडब्ल्यूडी मार्ग निर्माण कार्य दाई संस्था ने अभी तक उसका पुनर्निर्माण नहीं शुरू किया है। मार्ग पर बने गड्ढे से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उस मार्ग से निकल रहे उपजिलाधिकारी हीरालाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गड्ढे के आसपास लोहे का बैरियर लगा दिया है। जिससे गड्ढे से होकर वाहन नहीं निकल रहे हैं बल्कि रोड को शकरा कर दिया गया है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मार्ग को सही कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here