ओवरलोड वाले का कर दो युवक की हुई मौत, परिजनों ने रोड जाम कर किया हंगामा

0
324

खोडारे गोण्डा गन्ना लदे ट्राले से आमने सामने से हुई टक्कर जिसमें बाइक सवार ट्राले के नीचे आ गए। बाइक की हुई जोरदार टक्कर दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत । ट्राला ड्राइवर ट्राला छोड़ कर मौके पर फरार हो गया । सबरापुर के बनकटवा बाजार के पास हादसा हुआ । मौके पर पहुंची खोड़ारे पुलिस परिजनों को समझाने में लगी हुई है। दोनों मृतक युवक खोडारे थाना क्षेत्र के बगदर निवासी बताए जा रहे है। मृतक युवकों की पहचान सनोज कुमार पुत्र रामविलास व अर्जुन कुमार पुत्र रामप्रकाश के रूप में हुई। ट्राले के नीचे सर आने से दोनों युवकों का सर चकनाचूर हो गया। परिजन व क्षेत्रीय लोग द्वारा मृतक युवकों के शव को सड़क पर रखकर बभनान खोड़ारे मार्ग जाम कर दिया गया। परिजनों की मांग है कि अनियंत्रित और ओवरलोड चल रहे इन ट्रालो को मिल प्रबंधक पूरी तरह से बंद करें जिससे लोगों की जान का खतरा ना हो ।मिल प्रबंधन के खिलाफ मृतकों के परिजनों के साथ अनिल पांडे बगदर ने दिया धरना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here