एच.सी.एल फाऊंडेशन और पंख एन.जी.ओ द्वारा दो दिवसीय “सफाई कर्मियों की कार्यशाला हुई संपन्न।
ग्रेटर नोएडा में एच.सी.एल फाउंडेशन और पंख एन.जी.ओ के द्वारा नई पहल करते हुए सफाई कर्मचारियों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यशाला ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के निर्देशानुसार अथॉरिटी के मीटिंग हॉल में दो दिनों तक चली जिसमें सफाई कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मास्टर ट्रेनर की एक टीम पंख एनजीओ द्वारा बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली एमसीडी के सेवानिवृत्ति अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने इक्विपमेंट्स के एक-एक पहलुओं पर रोशनी डालते हुए बताया और उसको उपयोग कैसे करना है और क्या उसका महत्व है इसके बारे में भी जानकारी दी, वहीं उनके अधिकार और उनको कैसे आपदा के समय निपटाना है अपनी सुरक्षा करते हुए कैसे उनका स्किल डेवलपमेंट हो इन सब चीजों पर मास्टर ट्रेनर ने बिंदुवार रोशनी डाली।