एच.सी.एल फाऊंडेशन और पंख एन.जी.ओ द्वारा दो दिवसीय “सफाई कर्मियों की कार्यशाला हुई संपन्न।

0
145

एच.सी.एल फाऊंडेशन और पंख एन.जी.ओ द्वारा दो दिवसीय “सफाई कर्मियों की कार्यशाला हुई संपन्न।

ग्रेटर नोएडा में एच.सी.एल फाउंडेशन और पंख एन.जी.ओ के द्वारा नई पहल करते हुए सफाई कर्मचारियों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यशाला ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के निर्देशानुसार अथॉरिटी के मीटिंग हॉल में दो दिनों तक चली जिसमें सफाई कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मास्टर ट्रेनर की एक टीम पंख एनजीओ द्वारा बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली एमसीडी के सेवानिवृत्ति अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने इक्विपमेंट्स के एक-एक पहलुओं पर रोशनी डालते हुए बताया और उसको उपयोग कैसे करना है और क्या उसका महत्व है इसके बारे में भी जानकारी दी, वहीं उनके अधिकार और उनको कैसे आपदा के समय निपटाना है अपनी सुरक्षा करते हुए कैसे उनका स्किल डेवलपमेंट हो इन सब चीजों पर मास्टर ट्रेनर ने बिंदुवार रोशनी डाली।

 

वही उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए उनको भी संबोधन करने का मौका दिया गया । कार्यक्रम नोएडा अथॉरिटी के सीईओ इंदु प्रकाश की की निगरानी में दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन हुआ वही आज दूसरे दिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ इंदु प्रकाश ने सफाई कर्मियों को संबोधित करने के लिए पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंख एनजीओ के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने पौधा देकर सीईओ इंदु प्रकाश का स्वागत किया वही एच.सी.एल फाऊंडेशन से निष्ठा ने स्वागत किया । ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ इंदु प्रकाश ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया की आप लोगों के बल पर ही शहर को और अपने देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है । वहीं इंदु प्रकाश सभी सफाई कर्मियों को एच.सी.एल और पंख संस्था के द्वारा लाया गया किट भी अपने हाथों से दिया। वहीं सफाई कर्मचारियों में अथॉरिटी के सीईओ इंदु प्रकाश के पहुंचने पर जमकर स्वागत किया और उनके हाथों से गिफ्ट किट मिलने पर खुशी जाहिर की। आपको बताते चलें दो दिवसीय कार्यक्रम में एच.सी.एल फाउंडेशन पंख एन.जी.ओ ने सभी कर्मचारी का नाश्ता खाना का पूरा व्यवस्था कर रखा था और अंत में सभी सफाई कर्मचारियों ने पंख संस्था को धन्यवाद दिया और पंख संस्था के डायरेक्टर से निवेदन किया कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम चलाया जाए जिससे हम लोगों जागरूक हो सके।
इस दौरान कार्यक्रम में कल फाउंडेशन से मैनेजर निष्ठा, पंख एनजीओ के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन, प्रोजेक्ट मैनेजर राजमंगल सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अमित, प्रोजेक्ट सुपरवाइजर्स सोनू सहित ग्रेटर नोएडा पंख टीम मौजूद रही वही दीपक त्यागी मास्टर ट्रेनर अपने टीम के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here