एक लाख रिश्वत लेते सहायक लेखाकार गिरफ्तार

0
338

एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग के सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह को किया ट्रैप

अयोध्या बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास से किया ट्रैक, एबीएसए मसौधा में तैनात है सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षा क्षेत्र मसौधा के भदोखर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा के जीपीएफ से पैसा निकालने के लिए पति ने किया था आवेदन, नौकरी की दौरान ही प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा का हो गया था इंतकाल, पति था नॉमिनी, जीएफपीएफ का पैसा निकालने के लिए सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मांगी थी एक लाख रुपए की रिश्वत, विजिलेंस से हुई थी शिकायत, शहर के हसनू कटरा की रहने वाली थी यासमीन फातिमा।

यही नही इससे पहले भी तमाम मामले शिक्षा विभाग के आ चुके हैं और कार्रवाई भी हुई है बावजूद इसके भी समझने को तैयार नहीं है शिक्षा विभाग के कर्मी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here