-ईट भट्टा संगठन के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा
Anchor:- खबर गोंडा से है जहां आज जिला पंचायत सभागार में अवध ईट निर्माता कल्याण समिति वार्षिक बैठक कोई जिसमें एक बार फिर से हमे अमरीश दत्त सिंह जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए और वार्षिक बैठक में कल्याण समिति को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की गई की गई तो पुलिस विभाग और खनन विभाग के द्वारा लगातार अवध निर्माता कंपनी कल्याण समिति के सदस्यों पर लगातार उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई दे। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। जिलाअध्यक्ष अमरीश दत्त सिंह अपने बताया आज कई मुद्दों को लेकर जहां पर चाचा की गई पुलिस और खनन विभाग से लोग लगातार हम लोग का उत्पीड़न कर वह इसकी शिकायत हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से किया है शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है हम लोग ही सब बातों को लेकर आगामी 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के सामने सब बातों को रख ज्ञापन देंगे।
बाइट_अमरीश दत्त सिंह,अध्यक्ष अवध ईट निर्माता कल्याण समिति।