उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए मंगलवार 1 फरवरी से होगा नामांकन

0
578
Aaj ka ujala

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए मंगलवार 1 फरवरी से होगा नामांकन

यूपी में पांचवे चरण चरण के लिए एक फरवरी को अधिसूचना

जारी होगा. उम्मीदवार आठ फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और नौ फरवरी तक उनके नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो जाएगी. उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने के लिए 11 फरवरी तक का समय होगा. जबकि इस चरण की सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

पांचवें चरण में किन जिलों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में इन जिलों में वोट डाले जाएंगे,  श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कुशांभी, चित्रकुट और प्रयागराज में मतदान होगा.

60 सीटों पर होगी वोटिंग
इस चरण के दौरान दस जिलों की कटेहारी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, शोहरतगढ़, बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, मेंहदावली, खलीलाबाद, फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरी-चौरा, चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, बरहाजो,  रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया सीट पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा एससी सीट अलापुर, बलरामपुर, कपिलवस्तु, महादेवा, धनघाटा, महाराजगंज, खजानी, बांसगांव, सलेमपुर और बेलथरा रोड पर वोटिंग होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here