आज़मगढ़ कोर्ट में फूलपुर विधायक रमाकांत यादव की हुई पेशी

0
318

आजमगढ़ जिले के फूलपुर-पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव को फतेहगढ़ पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया। सपा विधायक रमाकांत यादव ने वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर फौजदार पासवान के साथ मारपीट व गाली गलौज किया था। जिसमें उनके खिलाफ एससी/एसटी के तहत केस दर्ज था। हाई कोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद विधायक रमाकांत यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था उसी दौरान पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। उसके बाद एक के बाद एक कई मुकदमें उनके उपर लगे, माहुल में जहरीली शराब कांड में भी पुलिस ने विवेचना के दौरान विधायक रमाकांत यादव को नामजद किया है। उस मुकदमें भी रमाकांत यादव आरोपी है। सुरक्षा के मद्देजन रमाकांत यादव को आजमगढ़ जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानान्तरित कर दिया गया था। वही से पुलिस ने आज एससी/एसटी मुकदमें में बयान दर्ज कराने के लिए भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाई थी। रमाकांत यादव के वकील आद्या प्रसाद दूबे ने बताया कि रमाकांत यादव को बयान दर्ज हो गया है अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।

बाईट- आद्या प्रसाद दूबे- रमाकांत के वकील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here