आजमगढ़। शहर में अनायास हो रही गाड़ियों की चालान की समस्या को लेकर उप्र अभिभावक महासंघ आजमगढ़ के महासचिव गोविन्द दूबे के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।
महासचिव गोविन्द दूबे ने कहाकि शहर में उचित पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण प्रतिदिन हजारो की संख्या में आने वाले ग्रामीण जब वाहन कहीं खड़ा करते है और अपना कोर्ट, दवा अस्पताल व कृषि सम्बन्धित कार्य निपटाकर घर पहुॅचते है तब तक सिस्टम द्वारा उनकी जेबे काटी जा चुकी होती है। इसी तरह शहरवासी जब सब्जी व अन्य जरूरी काम के लिए अपना घर छोड़ कर बाजार आते है, तो उनके साथ भी यही हादसा होता है और यह भी कहा कि इस प्रकार आम जनमानस की आह लेकर खजाने को भरने से रामराज्य कत्तई नहीं आ सकता।
उ0प्र0 अभिभावक महासंघ आजमगढ़ के महासचिव गोविन्द दूबे ने ज्ञापन में मांग किया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर में किसी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था नहीं की गयी है। ऐसी दशा में जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक इस प्रकार की अवैध ई-वसूली (यातायात) को रोका जाय। अन्यथा किसी भी समय आम जनमानस रोड पर उतरने के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अरूण कुमार चौरसिया, अजय कुमार राय, आलोक यादव गोरख सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि यशवन्त सिंह सदस्य विधान परिषद, आलोक पाठक, लोकनाथ सिंह, जगपाल चौरसिया, युधिष्ठिर दूबे, रविकान्त राय, नीरज दूबे, अवध मिश्रा, सुबाष यादव राकेश मौर्य, गणेश पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।