आशनाई में हुई विकास यादव की सनसनीखेज हत्या

0
321

आशनाई में हुई विकास यादव की सनसनीखेज हत्या
– पुलिस ने खुलासा कर किया दो को गिरफ्तार, अभी एक फरार
– आला कत्ल के रूप में लाठी डंडा बरामद,आरोपियों का चालान

मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अंजना मजरे माफी दार का पुरवा में 19 वर्षीय युवक की सनसनीखेज हत्या आशनाई के चलते हुई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि हत्या में शामिल एक अन्य फरार बताया गया है। पुलिस ने मौके से आला कत्ल के रूप में डंडा बरामद कर आरोपियों चालान कर दिया।
बता दें कि थाना क्षेत्र के अंजना मजरे माफी दार का पुरवा में 19 वर्षीय विकास यादव पुत्र बालक राम यादव निवासी रामपुर हलवारा कोतवाली अयोध्या का शव बुधवार सांयकाल अंजना मजरे माफी दार का पुरवा गांव के बगल गन्ने के खेत से बरामद किया गया था।
मामले में प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि विकास यादव का किसी लड़की से अवैध संबंध रहा है। जिसके चलते बबलू निषाद उर्फ कैंडी पुत्र अजय कुमार निषाद व रामजीत निषाद पुत्र ओम प्रकाश निषाद निवासी माफी दार का पुरवा अंजना थाना पूरा कलंदर ने प्रेम प्रसंग के चलते लाठी डंडे से पीट-पीटकर मंगलवार की रात विकास यादव की हत्या कर शव को गांव के ही राम नेवाज मौर्य के गन्ने के खेत में फेंक दिया था। जिसे बुधवार सायंकाल बरामद किया गया था। तीन युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। मामले की जांच में प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह तथा एसओजी टीम प्रभारी रतन शर्मा व क्षेत्रीय दरोगा रामचंद्र सहित आला अधिकारी भी लगे हुए थे। हत्या के आरोपी बबलू निषाद उर्फ कैंडी पुत्र अजय कुमार निषाद 19 वर्ष, व रामजीत निषाद पुत्र ओम प्रकाश निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी माफी दार का पुरवा अंजना को रविवार शांयकाल मसौधा बाजार से गिरफ्तार किया गया है।जबकि लल्लन निषाद नामक एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया हत्या में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here