ऑनलाइन गेम खेलने वाले हो जाए होशियार गेम बनाने वाली कंपनियां घरों को कर रही बर्बाद
जी हा आप सही सुन रहे हैं सोशल मीडिया पर चल रहे ऑनलाइन गेम की विज्ञापन इतने आकर्षक होते हैं की सेकंड़ो में आप करोड़पति बन जाए ऐसे विज्ञापन चल रहे हैं जिसको देखकर खास कर युवा सबसे ज्यादा इस चक्रव्यूह में फसते है यही नहीं अच्छे-अच्छे लोग घरों के जेवरात सहित घर तक बेच देते हैं इस गेम के चक्कर में ताममो घटनाएं ऐसी हुई है जहां पर गेम के चक्कर में लोगों ने आत्महत्या तक कर ली है l ऑनलाइन गेम में पहले आपको कुछ जीतने का मौका मिलता है उसके बाद फिर आपका हारना तय हैं l ऑनलाइन गेम जैसे चक्रव्यूह में देश का युवा फसता जा रहा है l अच्छे-अच्छे नौकरी कर रहे लोग भी ऑनलाइन गेम जैसे चक्रव्यूह का शिकार हो रहे हैं
ताजा मामला जनपद उन्नाव के ऐसे शख्स का है जिसको जिम्मेदारी दी गई है अपराध एवं अपराधियों पर निगाह रखने के लिए l ऐसे भी लोग अब इस चक्रव्यूह में फंस चुके हैं
उन्नाव – 112 ऑफिस में तैनात सिपाही ने खुद वीडियो बनाकर किया वायरल ।
सिपाही ऑनलाइन गेमिंग में हार गया करीब 15 लाख रुपये ।
लोन लेकर, उधार लेकर ऑन लाइन गेमिंग में हार गया रुपए ।
सिपाही ने एसपी से लगाई मदद की गुहार ।
SP से कहा 500-500 रुपये सभी सिपाहियों के खाते से मेरा सहयोग करवाये नही तो आत्महत्या कर लूंगा
-सिपाही ।
आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही बचा है – सिपाही ।
सिपाही ने खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया ।
उन्नाव के यूपी 112 कार्यालय में तैनात सिपाही का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ।