आगरा व पटना के दम्पत्तियों की भरी सूनी गोद. गोंडा जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार

0
398

 

डीएम ने दोनों दम्पत्तियों को गोद दिया बच्चा

Gonda up बुधवार को जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने दो दम्पत्तियों को बच्चा देकर उनकी सूनी गोद भरी। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में दोनों दम्पत्तियों से जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें बच्चा गोद दिया। डीएम ने दम्पत्तियों से कहा कि वे सभी अपने बच्चों की तरह उसका ख्याल रखेंगे। उसकी परवरिश, शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर उसे अच्छे से अच्छा पारिवारिक माहौल प्रदान करें। पोर्टरगंज स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में संवासित दोनों बच्चों को गोद पाकर आगरा व बिहार राज्य के पटना के दम्पत्ति खुश हो गये और सभी को धन्यवाद बोला। दम्पत्तियों ने आश्वास्त किया कि वे बच्चे के परिवरिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि ‘कारा’ भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेगुलेशन 2017 के अनुरूप निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर गोद देने की कार्यवाही की गयी है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज भी अपने कार्यालय में परिजनों से मिले। एएसपी ने दोनों बच्चों व उन्हें देने वाले परिजनों के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों का ख्याल रखने की बात कही।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चीफ कोआर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद, कनिष्ठ सहायक कुबेरराम, संरक्षण अधिकारी नेहा श्रीवास्तव, कार्यक्रम सहायक दीपक दूबे, शिवगोविन्द वर्मा, राजकुमार आर्य, आशीष मिश्रा, सपना श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, संजय, राजू चैधरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here