गोंडा के मेहनौन में जंगली जानवर के पग्चिंह देखते वन विभाग के कर्मी
गोंडा| तीन दिनों की मसक्कत के बाद मनकापुर क्षेत्र के हरदवा गांव के पास से एक तेंदुआ पकड़ा गया| वन विभाग व आइटीआइ मनकापुर कि टीम ने पिंजड़ा बनाकर तेंदुआ को पकड़ लिया| वन विभाग के आफिस पर तेंदुआ पकड़ कर लाया गया| वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि आईटीआई मनकापुर परिसर से सूचना 5 जून को मिली कि परिसर में तेंदुआ घूम रहा है| सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर संभावित जगह के आसपास घेराबंदी कर दो लोहे का पिजड़ा लगाकर तेदुआ की खोज में जुट गई| पर दो दिन तक वन विभाग की टीम को तेंदुआ का सटीक लोकेशन नही मिलने पर वन विभाग की टीम हैरान परेशान रही| पर 8 जून की दोपहर में मनकापुर आईटीआई परिसर से वन विभाग को तेदुआ की सटीक लोकेशन की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पुनः सक्रिय हुई तथा उसी दिन रात को करीब 12 बजे तेदुआ पानी की तलाश में तेंदुआ एक जलाशय के पास नजर आया, जहाँ पर लोहे के पिजरे में बांधी गई बकरी के शिकार के चलते पिजरे में तेंदुआ घुसा और वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया और वन विभाग के आफिस ले आये| वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि इसकी डाक्टरों की टीम द्वारा डाक्टरी कराकर संरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा| फिलहाल क्षेत्र के लोग वन विभाग के आफिस पर जाकर तेंदुआ देख रहे हैं तथा वन विभाग की टीम को धन्यवाद दे रहे है l
इनसेट
दूसरी तरफ बुधवार देर रात मेहनौन गांव में एक जंगली जानवर ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया| घटना से आसपास गांव के लोगों के बीच में दहशत का माहौल है| लोग पूरी रात जागकर और अपने बच्चों व मवेशी की रखवाली करते नजर आए। वन विभाग को सूचना दी गई। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत जंगल से सटे गांव मेहनौन व समदा गांव में रात में जंगली जानवरों ने कहर बरपाया| देखते ही देखते 14-15 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया, जिसमें कई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए| इलाज गोंडा में चल रहा है। समदा गांव निवासी पवन तिवारी व रंजन मिश्रा ने बताया कि वह अपने खेत में धान के नर्सरी की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक जानवर ने उन पर हमला कर दिया| दोनों लोगों ने लाठी लेकर जब खदेडा तो बगल स्थित मेहनौन गांव में जानवर घुस गया और अपने घर के बाहर दरवाजे पर सो रही पूनम व उनकी मां को जंगली जानवर ने हमलाकर घायल कर दिया| बचाव के लिए पड़ोस के दो तीन अन्य लोगों पर भी जानवरों ने हमला किया| इतना ही नही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होने पर तथा हल्ला गुहार मचाने पर गांव के ही दूसरे मोहल्ले में जाकर हिंसक जानवर ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया। ग्रामीणों के मुताबिक रात के करीब 12:00 बजे का वक्त रहा होगा। घटना में किसी के पैर तो किसी के गले तो कई के चेहरे पर जख्म हुये है। रानी, पूनम, अमन, साधना, गन्नू, अरबुन, अब्बास, कृष्ण कुमार, मोहित तिवारी, शिवकुमार तिवारी सहित कई लोग घायल हुए हैं| ग्रामीणों का कहना है कि हिंसक जानवर तेंदुआ का शावक मालूम पड़ रहा है। वन क्षेत्राधिकारी वका उल्ला खान ने बताया कि तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा होने की आशंका है| हमारी टीम रात में कांबिंग करेगी| वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है|