आंधी व बारिश ने मचाई तबाही, सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़

0
321

आंधी व बारिश ने मचाई तबाही, सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़

अवध के कई जिलों में आंधी के बाद जमकर हुई बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत

गोंडा /अयोध्या। दिनोंदिन बढ़ते जा रहे तापमान पर सोमवार को अंकुश लग गया। अवध क्षेत्र के लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली सहित अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद धूल भरी आंधी चली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। पहले तेज बारिश हुई फिर धीरे धीरे बारिश होती रही। यह क्रम शाम 4 बजे तक जारी रहा। आंधी और बारिश से सैकड़ों पेड़ व उनकी टहनियां गिर गई। कई जगह रास्ता अवरुद्ध हो गया। कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिरने व जंफर जलने से शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। फैजाबाद के रुदौली में सोमवार की दोपहर तेज आंधी व बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदल दिया। जहां एक ओर भीषण गर्मी से बारिश ने राहत दी। वहीं रुदौली नगर के बारामासी पौशाला पर आंधी से विशालकाय प्राचीन नीम का पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे रुदौली-बाबाबाजार मार्ग अवरुद्ध हो गया। रोड पर विशालकाय नीम का पेड़ गिरने से दर्जनभर लोग बाल-बाल बच गए। वहीं गुमटी पर बैठे मोहम्मद अहमद पेड़ गिरते वक्त भाग खड़े हुए जिससे उनकी जान बच गई। पेड़ के नीचे पांच मोटर साइकिल दो गन्ने का रस निकालने वाले ठेला, तीन फल के ठेले दबकर चकनाचूर हो गईं। एलटी और एचटी लाइन के आधा दर्जन पोल जमीन पर गिर गए। मौके पर पहुंचे किला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने विद्युत आपूर्ति बंद कराने के लिए विद्युत उपकेंद्र पर फोन लगाते रहे मगर फोन ही रिसीव नहीं हुआ। चौकी इंचार्ज यादव ने अवर अभियंता, एसडीओ व एक्सईएन तक के सीयूजी पर फोन लगाया, लेकिन किसी का फोन तक रिसीव नहीं हुआ। आखिरकार सब स्टेशन रुदौली से संपर्क होने सप्लाई ठप की गई। उधर धूल भरी आंधी से हर तरफ अंधेरा छाया था। उधर मड़हा नाला के पास एचटी पोल रोड पर ही गिर गया। जिससे आवागमन देर तक बाधित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here