अवैध रूप से बन रहे पटाखे में विस्फोट से दो की मौत वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल

0
398

गोण्डा अवैध पटाखा बनाते समय हुआ बड़ा हादसा गोंडा के बेलसर बाजार में अवैध रूप से बन रहा था पटाखा जहां अचानक विस्फोट होने से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया स्थिति देखते हुए गोंडा जिला अस्पताल से लखनऊ  के लिए रेफर कर दिये गए

यह विस्फोट जिनके मकान में हुआ है मकान मालिक ताला बंद करके पंजाब में नौकरी करता है अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले पीछे के रास्ते से बाउंड्री वालों को फांद कर अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। जिससे क्षेत्रीय लोगों को इस बात की आशंका न हो कि यहां पर पटाखे का निर्माण होता है l

  1. दीपावली नजदीक आ रही थी जिसके चलते आशंका जताई जा रही है की यहां पर पटाखे का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है । लेकिन चौंकाने वाली बात यह है त्यौहार नजदीक आते ही पुलिस liu सक्रिय हो जाते हैं लेकिन जिस तरह से इतना बड़ा अवैध रूप से बना रहे पटाखे का ब्लास्ट हुआ है पुलिस को इससे पहले कानों कान खबर नहीं हुई कहीं ना कहीं देखा जाए तो सवालों के घेरे में तरबगंज पुलिस भी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here