गोण्डा अवैध पटाखा बनाते समय हुआ बड़ा हादसा गोंडा के बेलसर बाजार में अवैध रूप से बन रहा था पटाखा जहां अचानक विस्फोट होने से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया स्थिति देखते हुए गोंडा जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिये गए
यह विस्फोट जिनके मकान में हुआ है मकान मालिक ताला बंद करके पंजाब में नौकरी करता है अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले पीछे के रास्ते से बाउंड्री वालों को फांद कर अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। जिससे क्षेत्रीय लोगों को इस बात की आशंका न हो कि यहां पर पटाखे का निर्माण होता है l
-
दीपावली नजदीक आ रही थी जिसके चलते आशंका जताई जा रही है की यहां पर पटाखे का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है । लेकिन चौंकाने वाली बात यह है त्यौहार नजदीक आते ही पुलिस liu सक्रिय हो जाते हैं लेकिन जिस तरह से इतना बड़ा अवैध रूप से बना रहे पटाखे का ब्लास्ट हुआ है पुलिस को इससे पहले कानों कान खबर नहीं हुई कहीं ना कहीं देखा जाए तो सवालों के घेरे में तरबगंज पुलिस भी है ।