अयोध्या। बीकापुर कोतवाली के रामपुर परेई के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र ननकू (35) बाइक से ममेरे भाई रवि (25) पुत्र राम चरण के साथ शहर आ रहा था कि अवध विश्वविद्यालय के सामने बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। जबकि, प्राथमिक उपचार के बाद वीरेंद्र को लखनऊ रेफर किया गया है। जिला अस्पताल पहुंचे नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह ने घायल के परिजनों को सूचना दिया है।