गोंडा :-जिले में शांति के माहौल में मनाई जा रही है होली,रंगों के त्योहार होली में रंग अबीर खेलकर मना रहे हैं होली,रंगों का त्यौहार होली में बूढ़े फगुआ गीत गाकर मना रहे हैं होली,
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां आज होली हर्षो उल्लाश के साथ मनाई जा रही है अवध की भूमि में होली अपने आप में एक अच्छी छवि प्रदर्शित करती है होली में एक दूसरे अपने पूरे साल भर के गिले-शिकवे को भूलकर गले मिलते हैं और होली खेल कर खुशी मनाते हैं ठीक ऐसा ही बोला जनपद में देखने को मिला जानकी नगर मोहल्ला जो माता सीता के नाम पर रखा गया है मोहल्ला है यहाँ पर पूरे मोहल्ले के लोग पति पत्नी बच्चे बूढ़े सभी मिल कर होली खेलते है इस तरह की होली कही न कही यह सिद्ध करती है कि आज भी अवध की सभ्यता बरकरार है ।
बिस्वल