अपने समाज की मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए मांझी समाज का दूसरे दिन भी जारी, सोमवार को सरयू जल लेकर लेंगे संकल्प।
वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या मांझी समाज के लोग अपने समाज की मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। मांझी समाज के कुछ नेता पूर्व पार्षद वीरचंद मांझी व भाजपा नेता रामजस मांझी की अगुवाई में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाक़ात कर अपनी व्यथा बताई। जिस पर नगर विधायक ने इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम सदर से बात की और सोमवार को मौके पर साथ में चलने की बात कही है।