करनैलगंज(गोंडा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में ब्रेड स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ कटरा बाजार विधायक बावन सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ मेले में गोल्डन कार्ड का वितरण व युवा मंडल की तरफ से गांव के मंगल युवा महिला व पुरुषों को खेलकूद की सामग्री का वितरण किया गया। दोपहर 2 बजे तक 349 मरीज देखेगा चुके थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संत प्रताप वर्मा सीएचसी अधीक्षक व मंच का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राहुल तिवारी के साथ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी, फार्मेसिस्ट चिकित्सकों के साथ अस्पताल का पूरा स्टाफ मरीजों की देखरेख व लाभार्थियों के कार्ड का वितरण करने में लगा रहा। इस मौके पर राममूर्ति सिंह, तिरपन सिंह, विष्णु प्रताप सिंह के साथ तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।