अमृत महोत्सव के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0
367

 

गोण्डा आजादी के अमृत महोत्सव पर देश जहां खुशियां मना रहा है पूरा देश तिरंगे में रंगा हुवा दिखाई दे रहा है आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में जश्न का माहौल है हर घर में तिरंगा लहरा रहा है देश का तिरंगा जिस तरह से झूम झूम कर लहराता है उसी तरह आज पूरा देश झूम रहा है गोंडा जनपद में इसी क्रम में आज समस्त संस्थानों पर सरकारी विभागों में या फिर बात करें स्कूलों में तो सभी ने तिरंगा यात्रा निकाली प्रभात फेरी निकाला खेत से लेकर गांव तक गांव से लेकर शहर तक तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे रहा है जिस तरह से भगवान राम 14 वर्ष वनवास काटकर अयोध्या आए थे उस वक्त अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया था इसी तरह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरा देश तिरंगे से दुल्हन की तरह सज गया है। इसी क्रम में आज सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और देशभक्ति के गीत गाए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना तिवारी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार भी दिए और स्कूल के सभी बच्चों का झंडारोहण के उपरांत मुंह मीठा करवाया। झंडारोहण कार्यक्रम में पहुंचे शिवांश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के संस्थापक सूरज सिंह ने स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को आजादी का पाठ पढ़ाया और तिरंगे का महत्व बताया । सूरज सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा हर घर में तिरंगा लगा है और आप लोग उस तिरंगे का सम्मान करें कहीं भी किसी दशा में तिरंगे का अपमान ना होने पाए अगर कहीं गलती से भी किसी के घर में लगा हुआ तिरंगा नीचे गिर जाता है तोहर बच्चे का फर्ज है इज्जत के साथ उस तिरंगे का सम्मान करते हुए उठाएं और उसको उचित स्थान पर सुरक्षित रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here