गोण्डा आजादी के अमृत महोत्सव पर देश जहां खुशियां मना रहा है पूरा देश तिरंगे में रंगा हुवा दिखाई दे रहा है आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में जश्न का माहौल है हर घर में तिरंगा लहरा रहा है देश का तिरंगा जिस तरह से झूम झूम कर लहराता है उसी तरह आज पूरा देश झूम रहा है गोंडा जनपद में इसी क्रम में आज समस्त संस्थानों पर सरकारी विभागों में या फिर बात करें स्कूलों में तो सभी ने तिरंगा यात्रा निकाली प्रभात फेरी निकाला खेत से लेकर गांव तक गांव से लेकर शहर तक तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे रहा है जिस तरह से भगवान राम 14 वर्ष वनवास काटकर अयोध्या आए थे उस वक्त अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया था इसी तरह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरा देश तिरंगे से दुल्हन की तरह सज गया है। इसी क्रम में आज सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और देशभक्ति के गीत गाए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना तिवारी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार भी दिए और स्कूल के सभी बच्चों का झंडारोहण के उपरांत मुंह मीठा करवाया। झंडारोहण कार्यक्रम में पहुंचे शिवांश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के संस्थापक सूरज सिंह ने स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को आजादी का पाठ पढ़ाया और तिरंगे का महत्व बताया । सूरज सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा हर घर में तिरंगा लगा है और आप लोग उस तिरंगे का सम्मान करें कहीं भी किसी दशा में तिरंगे का अपमान ना होने पाए अगर कहीं गलती से भी किसी के घर में लगा हुआ तिरंगा नीचे गिर जाता है तोहर बच्चे का फर्ज है इज्जत के साथ उस तिरंगे का सम्मान करते हुए उठाएं और उसको उचित स्थान पर सुरक्षित रखें।