अमृत महोत्सव उपलक्ष में मेले का हुआ आयोजन

0
541

करनैलगंज(गोंडा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार स्थानीय करनैलगंज डाक बंगले में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। बतौर मुख्य अतिथि करनैलगंज के नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार सिंह व सांसद प्रतिनिधि डॉ परमेश्वर सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता डॉ.सुरेश चंद्रा ने किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुष विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, ग्रामीण एंव शहरी विकास विभाग आदि के स्टाल लगे थे। जिस पर लाभार्थी योजना कि जानकारी प्राप्त कर रहे थे। इस दौरान मुख्य अतिथि व चिकित्साधिकारी द्वारा युवाओं को खेलकूद की सामग्री का वितरण किया गया। चिकित्सकों व फार्मेसिस्ट के साथ अस्पताल का पूरा स्टाफ मरीजों की देखरेख व लाभार्थियों के कार्ड का वितरण करने में लगा रहा। इस मौके पर विवेक सिंह, परसपुर चेयरमैन प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, अशोक सिंह, हितेश सिंह, एसीएमओ डॉ.एपी सिंह, डीसीपीएम डॉ.आरपी सिंह, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, बीपीएम संजय यादव, अवधेश गोस्वामी, डॉ.अश्वनी गुप्ता, डॉ.पूरन चंद्र मिश्र, अशोक वर्मा, राहुल कुमार, राहुल तिवारी, मोहम्मद बिलाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here