करनैलगंज(गोंडा)। अपनी ही शादी का कार्ड बांटने निकले युवक का शव सरयू नदी में उतराता हुआ मिला है। वह दो दिन से लापता था परिजन उसकी तलाश में लगे थे। शव मिलने की सूचना के बाद गांव में रोने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगीं। उसके गांव में मातम सा छाया हुआ है। सोमवार को एक 23 वर्षीय युवक का शव नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। करीब 10 बजे कटरा घाट स्थित सरयू तट पर एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को नदी से निकलवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान सुरेश वर्मा 23 पुत्र पारसनाथ ग्राम कादीपुर थाना कोतवाली करनैलगंज के रूप में कई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता पारसनाथ ने बताया 12 जून को सुरेश की शादी थी। शनिवार को वह शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था। शाम 9 बजे के बाद से उससे सम्पर्क नही हो सका। जिस पर उसकी तलाश की गई मगर कहीं उसका पता नही चल सका। शादी की तैयारी छोड़ दो दिनों से लापता बेटे की तलाश में चक्कर काटता रहा। उससे सम्पर्क नही हो पा रहा था। सोमवार को जब पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना दी तो जैसे उस परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है। कादीपुर गांव में मातम छाया हुआ है।