करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा-करनैलगंज मार्ग पर एक डम्फर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने एक मकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल है। घटना गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित ग्राम परसा गोण्डरी के निकट गुरूपुरवा के पास की है। सोमवार को दोपहर बाद गोंडा से लखनऊ की तरफ एक 14 चक्का डम्फर ट्रक आ रहा था। वह गुरुपुरवा गांव के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसकर टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक व खलासी भी घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। उधर मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर कोई नही था नही तो बड़ी घटना घटित हो जाती। बालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि डम्फर ट्रक एक मकान में घुसकर टकरा गया। जिसमें चालक घायल है। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।