अधिवक्ताओं ने काटा बवाल ,प्रशासन बना मूक दर्शक

0
344

करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में जमकर बवाल काटा। नारेबाजी करते हुए तहसील में सभी पटल, न्यायालय व कार्यालय में तालाबंदी कराई। प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। वहीं तहसील में आने वाले फरियादी हलकान रहे। तालाबंदी के चलते कोई भी अधिकारी तहसील में नही बैठ पाया। नगर के स्टेशन रोड पर रास्ते के विवाद को लेकर तहसील प्रशासन व अधिवक्ताओं के बीच चल रहा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम घूम कर जमकर नारेबाजी किया। साथ ही एक एक करके सभी कार्यालय में पहुंचकर ताला बंद करवा दिया। जिससे सम्पूर्ण रूप से सरकारी कार्य प्रभावित हो गया। उसके बाद संघ भवन में बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह व संचालन महामंत्री बाबादीन मिश्रा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये पूर्व अध्यक्ष बीके सिंह, गोपाल तिवारी, प्रतापबली सिंह, रामसुरेश तिवारी, राजकिशोर सिंह, ओमप्रकाश यादव, धर्मेन्द्र कुमार मिश्र व स्वामीनाथ कनौजिया सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। अंत मे शनिवार को प्रदर्शन करते हुये उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देने व सोमवार को चक्का जाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया। करनैलगंज तहसील में अक्सर आये दिन अधिवक्ताओं का बवाल चलता रहता है कभी किसी प्रकरण को लेकर तो कभी किसी को।सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, पवन कुमार शुक्ला, ओपी यादव,आत्माराम शुक्ल, प्रभाशंकर मिश्रा, सूर्यकांत तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर एसडीएम हीरालाल का कहना है कि अधिवक्ताओं ने तहसील में तालाबंदी कराई व आंदोलन किया। पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here